WORLD

बांग्लादेश में संसदीय चुनाव निर्धारित समय पर -प्रेस सचिव

ढाका, 12 सितंबर , (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शुक्रवार को दोहराया कि राजनीतिक दलों के बीच विचारों के विरोधाभास के बावजूद देश में आगामी राष्ट्रीय चुनाव अगले साल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

अंतरिम सरकार ने इन चुनावों की तारीख अगले साल 15 फरवरी तय की है।

समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक मगुरा के श्रीपुर उपजिला में मुस्लिम पुनर्जागरण के कवि के रूप में प्रसिद्ध कवि फारुक अहमद के पैतृक घर के दौरे के दौरान शफीकुल आलम ने कहा कि राजनीतिक विविधता लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक स्वाभाविक पहलू है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों के बीच मतभेद होते हैं जो स्वाभाविक है। अगर मतभेद न होते, तो अलग-अलग दल नहीं होते। उन्होंने दोहराया कि चुनाव समय पर होंगे। चुनाव स्थगित करने की कोई संभावना नहीं है।

उन्होंने देश में चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारने की किसी भी कोशिश के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी दी।

उन्होंने कहा, अंतरिम सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार चुनाव फरवरी के पहले पखवाड़े में होंगे। इस प्रक्रिया को बाधित करने का कोई भी नापाक प्रयास सफल नहीं होगा।

आगामी चुनावों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेस सचिव ने इसे एक आधारभूत चुनाव बताया जो ना केवल देश के भविष्य के राजनीतिक रुख को तय करेगा बल्कि देश की राजनीतिक व्यवस्था की नींव भी रखेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top