
नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को झटका लगने वाली खबर है। खुदरा महंगाई दर अगस्त माह में मामूली रूप से बढ़कर 2.07 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पिछले महीने जुलाई में यह आठ साल के निचले स्तर 1.55 फीसदी रही थी। इसकी वजह कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) पर आधारित महंगाई अगस्त, 2024 में 3.65 फीसदी थी। अगस्त में खुदरा महंगाई दर में वृद्धि की मुख्य वजह सब्जियों, मांस और मछली, तेल और वसा, व्यक्तिगत देखभाल और अंडे की महंगाई में वृद्धि के कारण है। एनएसओ के मुताबिक महंगाई के बास्केट में लगभग 50 फीसदी योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महीने-दर-महीने की महंगाई माइनस 1.76 फीसदी से बढ़कर माइनस 0.69 फीसदी हो गई है। अगस्त महीने में ग्रामीण महंगाई दर 1.18 फीसदी से बढ़कर 1.69 फीसदी हो गई है। शहरी महंगाई 2.10 फीसदी से बढ़कर 2.47 फीसदी पर पहुंच गई है।
खुदरा महंगाई दर फरवरी से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के लक्ष्य 4 फीसदी से नीचे है। रिजर्व बैंक ने हाल ही में मौद्रिक समीक्षा में पूरे वित्त वर्ष की महंगाई का अनुमान घटाकर 3.1 फीसदी कर दिया है, जो पहले 3.7 फीसदी था। आरबीआई को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में औसत महंगाई 2.1 फीसदी रहेगी, जबकि तीसरी तिमाही में 3.1 फीसदी और चौथी तिमाही में यह 4.4 फीसदी रहेगी।
———————–
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
