
पौड़ी गढ़वाल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कल्जीखाल ब्लाक में ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधायक राजकुमार पोरी ने कल्जीखाल के 86 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी से सरकार की योजनाओं को हर पात्र तक पहुंचाने की अपील भी की।
शुक्रवार को कल्जीखाल ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर पात्र तक पहुंचाने की अपील भी की।
कहा कि विकास कार्यो को लेकर सभी का सहयोग किया जाएगा। कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक काम किए हैं। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने कहा कि पहली बार इस तरह के समारोह होने से पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया जा रहा है।
उन्होंने विधायक की इस पहल की जमकर सराहना भी की। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलान, रविंदर बिष्ट, मनोज नैथानी, राकेश मोहन, विरेंद्र बिष्ट, धनवान सिंह, राकेश नौडियाल, यशोदा देवी, जयवीर रावत, रमेश शाह आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
