पौड़ी गढ़वाल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने शहर में आवारा गौवंशों की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। समिति ने पशुपालन विभाग के अफसरों को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है।
शनिवार को नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने पशुपालन विभाग के परियोजना निदेशक डा. डीएस बिष्ट से मुलाक़ात की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर में आवारा गौवंशों से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवारा गौवंशों की संख्या बढ़ने से आए दिन वाहन दुर्घटना में लोग चोटिल हो रहे है। साथ ही बुजुर्गो, स्कूली बच्चों के साथ ही शहरवासियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि आवारा गौवंशों की समस्या को लेकर नगरपालिका को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने जल्द ही शहरवासियों को आवारा गौवंशों की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, गब्बर सिंह नेगी, मकान सिंह, नरेश नौड़ियाल, प्रशांत रावत आदि शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
