Assam

गोलकगंज की घटना के बाद धुबड़ी में बड़ा पुलिस फेरबदल, कई अधिकारियों का तबादला

असम पुलिस।

धुबड़ी (असम), 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाल ही में हुई गोलकगंज घटना के बाद धुबड़ी जिले में बड़ा पुलिस फेरबदल किया गया है। जिले के कई पुलिस अधिकारियों का तबादला और पुनः नियुक्ति की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लीना दोलोई द्वारा उठाए गए इस कदम को कानून-व्यवस्था मजबूत करने और संवेदनशील इलाकों में नई नेतृत्व टीम तैनात करने की रणनीति माना जा रहा है।

मुख्य बदलावों में बिलासीपाड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक (ओसी) नवज्योति राय को गोलकगंज का सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) नियुक्त किया गया है। उन्हें गोलकगंज थाने का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। वहीं, उनके पूर्ववर्ती निरीक्षक रातुल हालोई को बिलासीपाड़ा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा, तमारहाट थाना प्रभारी एसआई ज्योति प्रसाद दास को गौरीपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि गौरीपुर के एसआई कपिल बोरा को तमारहाट भेजा गया है। इसी तरह, बालाजान थाना प्रभारी एसआई उत्तम राय को हालाकुरा थाना प्रभारी का चार्ज सौंपा गया है।

गौरीपुर थाने के देबाश मेलसोधा को बलाजान चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि हालाकुरा चौकी प्रभारी एसआई नयनमणि पटवारी को गोलकगंज थाने में अटैच्ड ऑफिसर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि इस बड़े फेरबदल का उद्देश्य जनता का विश्वास बहाल करना और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top