Jharkhand

आदिवासी-मूलवासियों को ठेकेदारी में आरक्षण दे सरकार : नायक

विजय आनंद नायक की फाइल फोटो

रांची, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने झारखंड सरकार को ठेकेदारी कार्यों में आदिवासी और मूलवासियों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है।

उन्होंने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 15 दिनों में अधिसूचना जारी नहीं होने पर मंच राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा। नायक ने कहा कि इससे संबंधि‍त पत्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पद ग्रहण के समय इस बात वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। नायक ने आरोप लगाया कि सरकार बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाकर राज्य के युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पहले से आरक्षण व्यवस्था लागू है, जबकि झारखंड में युवाओं को निराशा मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top