Haryana

सोनीपत: नवंबर तक सभी सड़कों की मरम्मत कार्य पूरा करने निर्देश

सोनीपत: अधिकारियों को बैठक में  सोनीपत विधायक निखिल मदान व उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

विधायक निखिल मदान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की

मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कर नवंबर तक पूरा किया जाए, ताकि लोगों को जाम और जलभराव

जैसी समस्याओं से राहत मिल सके। शुक्रवार को उन्होंने उपायुक्त सुशील सारवान के साथ

लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को बैठक में दिशा-निर्देश

दिए।

बैठक

में बहालगढ़ रोड, मुरथल रोड, देवडू रोड, मामा-भांजा चौक, ककरोई रोड, महलाना रोड सहित

शहर की अन्य प्रमुख सड़कों की मरम्मत योजना पर चर्चा की गई। विधायक ने स्पष्ट किया

कि पहले उन सड़कों पर काम पूरा किया जाए, जिनके टेंडर लग चुके हैं या खोले जाने हैं।

उन्होंने विभागों को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने और एनओसी से जुड़े मामलों को तुरंत

निपटाने के निर्देश दिए।

ककरोई

रोड के मामले में उन्होंने कहा कि यह कार्य लंबे समय से लंबित है, जिससे लोगों को भारी

परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए इसे प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। उपायुक्त सुशील

सारवान ने निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत का कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण हो। यदि मरम्मत

के बाद सड़क टूटेगी तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी।

उन्होंने

अतिक्रमण हटाने पर भी जोर दिया। बहालगढ़ चौक, सेक्टर 23, 14 और 15 में अतिक्रमण के

कारण अक्सर जाम लगता है। उन्होंने नगर निगम और अन्य विभागों को निर्देश दिए कि सख्ती

बरतते हुए इस समस्या से शहर को जल्द निजात दिलाई जाए। बैठक

में नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, सीटीएम डॉ. अनमोल, संयुक्त

आयुक्त मीतू धनखड़, पीडब्ल्यूडी और एचएसवीपी के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top