
मीरजापुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पड़री पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को कम्हारी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर लालू यादव (24) पुत्र राजकुमार यादव को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लालू यादव पर पहले से ही चोरी, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 16 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
