Uttar Pradesh

बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे 28 वाहन चालकों का चालान

लोगों को हेलमेट का महत्व समझाते एआरटीओ दयाशंकर
पेट्रोल पंप पर जांच करते अधिकारी

महोबा, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उपसंभागीय परिवहन अधिकारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर एवं यातायात प्रभारी के साथ शुक्रवार को जनपद मुख्यालय में पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों का चालान किया गया।

जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर शुक्रवार को उपसंभागीय परिवहन अधिकारी दयाशंकर ने जनपद मुख्यालय में स्थित विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से दो पहिया वाहन चालकों की स्वयं के जान की सुरक्षा होती है। शासन के निर्देश पर पेट्रोल पम्पों पर दो पहिया वाहनों के लिए नो हेलेट , नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। जहां सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के फ्यूल न देने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले पम्प संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने पहुंचे 28 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। साथ में यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top