Uttrakhand

पौडी परिसर में कर्मचारियों को दी जानकारी

पौड़ी गढ़वाल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डा. बीजीआर परिसर में भारत सरकार की तरफ से प्रायोजित 2 दिवसीय राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की भावना उत्पन्न करना था। कार्यक्रम में परिसर के करीब 85 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया।

शुक्रवार को परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय कर्म योगी की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाया। इस दौरान प्रतिभागियों को सरकारी कर्मचारियों एवं उनके विकास आंतरिक व वाह्य कारकों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में आंतरिक तथा वाह्य तत्वों से होने वाले योग दान आनन्द की सीमा, सरकारी कर्मचारियों में टीम भावना विकसित करने के बारे में बताया गया। बताया गया कि विपरीत विचार वाले कर्मचारी से कैसे कार्य करवाया जाए। इस दौरान कर्मचारियों को लंबित कार्य को करने की शैली, समस्या का समाधान करने, एक कर्मयोगी को किसी भी समस्या का समाधान एक हितधारक के साथ कैसे करना चाहिए आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न टीमों में बांटकर कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों को साझा करने को कहा गया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी भी प्रतिभागियों के द्वारा हल की गई। परिसर निेदेशक प्रो.यूसी गैरोला ने कहा कि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सरकारी कर्मचारियों के अंदर अपनी सेवा व कर्तव्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य संचालक डा. मुकेश रावत, विवि विजय भंडारी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top