Haryana

सोनीपत: विधायक कृष्णा गहलावत ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी

सोनीपत: राहत सामग्री के ट्रक को हरी झंडी  दिखाते हुए विधयक कृष्णा गहलावत

-प्राकृतिक आपदा के समय सभी वर्गों

को मिलकर मानवता के नाते करनी चाहिए पीड़ितों की मदद:कृष्णा गहलावत

सोनीपत, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने शुक्रवार को पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत

सामग्री से भरे ट्रक को बीसवां मिल से हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस अवसर पर उन्होंने

कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय सभी वर्गों को मानवता के नाते मिल-जुलकर एक-दूसरे की

मदद करनी चाहिए।

विधायक

ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पंजाब, हिमाचल तथा जम्मू

कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। नायब सरकार

ने तीनों राज्यों को आर्थिक सहायता प्रदान की हैं। इसके अलावा हर रोज हरियाणा के सभी

जिलों से राहत सामग्री भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री से भरे इस ट्रक

में 3540 मेडिकल कीट तथा 1570 त्रिपाल सहित अन्य दैनिक वस्तुएं हैं, जो पंजाब के बठिंडा

जिला में भेजी जा रही है। यह राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाकर जरूरतमंद

परिवारों को वितरित की जाएगी।

उन्होंने

कहा कि संकट की इस घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़ा होना हमारा मानवीय कर्तव्य

है। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर ही हम किसी भी विपत्ति का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने

क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे भी आगे आकर राहत कार्यों में सहयोग करें ताकि बाढ़

पीड़ित परिवारों को समय पर आवश्यक मदद मिल सके। नगर निगम पार्षद पुनीत राई, पूर्व पार्षद

नंदकिशोर चौहान, वेदपाल शास्त्री, डॉ राजपाल, शेखर आंतिल, कुलदीप नांगल, जेपी रेवली,

जशपाल आंतिल, अनिल आंतिल, हवासिंह जोगी आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top