
अधिकारियों ने सेक्टर का दौरा कर 10 दिन में समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेक्टर 33 वासियों के प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर की
दुर्दशा से अवगत करवाने के लिए विधायक एवं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल से मुलाकात
की। क्षेत्रवासियों ने विधायक से सेक्टर की समस्याओं के समाधान की मांग का ज्ञापन भी
सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में वार्ड एक के पार्षद टीनू जैन, राजपाल नैन, वरुण बंसल, सूबेदार
मनोज कुंडू, विनोद गोयल, डाक्टर देसराज, जगदीश गोदारा, सुभाष जागलान, राहुल भ्याण,
प्रमोद अरोड़ा, नारायण चावला, दिनेश गोयल, अभिषेक गोदारा, मास्टर देवेंद्र कुंडू, मास्टर
सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। सेक्टर आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान राजपाल नैन ने शुक्रवार काे बताया
कि विधायक सावित्री जिंदल ने सेक्टर की समस्याओं को गंभीरता से सुना। सेक्टरवासियों
के सामने ही उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की संपदा अधिकारी आंचल
भास्कर एचसीएस से बात की तथा उनको सेक्टर का दौरा कर सभी समस्याओं का अति शीघ्र समाधान
करने के लिए कहा।
विधायक ने कहा कि वो जल्द ही सेक्टर का दौरा करेंगी, उससे पहले समस्याओं
का समाधान हो जाना चाहिए। पूर्व प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि विधायक सावित्री जिंदल के निर्देश पर
संपदा अधिकारी ने पूरी विभागीय टीम के साथ सेक्टर के हालात का जायजा लिया। सेक्टर का
दौरा करने के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि वास्तव में सेक्टर के हालात ठीक नहीं है।
संपदा अधिकारी ने कहा कि सेक्टर में प्लाटों में भरे पानी को निकालने के लिए एक जेटिंग
मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। ठेकेदार को निर्देश देकर सीवरेज और ड्रेन वाटर पाइप की मरम्मत
के लिए लेबर की संख्या 6 से बढ़ाकर 20 की जाएगी। संपदा अधिकारी के समक्ष अधिकारियों
ने 10 दिनों में जलभराव व सीवरेज समस्या का समाधान करने के लिए समय मांगा है। संपदा
अधिकारी ने 10 दिन बाद पुन: सेक्टर का दौरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा
कि जल्द ही सेक्टर की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
