Haryana

हिसार : राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाई रेड रिबन मानव श्रृंखला

मानव श्रृंखला बनाती महिला महाविद्यालय की छात्राएं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा एवं अन्य स्टाफ सदस्य।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कैंपेन के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा

दिवस कैंपेन के तहत एचआईवी एड्स पर जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.

सतबीर सांगा ने शुक्रवार काे कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं एवं समाज को एचआईवी जैसी वैश्विक

बीमारी की रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार अपनाने तथा युवाओं की भूमिका के महत्व के प्रति

जागरूक करना है। अभियान के छात्राओं को एचआईवी की जागरूकता के लिए ‘टीच एड्स’ डाक्यूमेंट्री फ़िल्म

दिखायी गई।

तत्पश्चात एचआइवी एड्स की जानकारी, भ्रांतिया, बचाव आदि थीम पर पोस्टर मेकिंग

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएससी सीएस की छात्रा भावना ने प्रथम

स्थान, बीएससी फिजिकल साइंस की छात्रा किरण ने द्वितीय, बीएससी मेडिकल की छात्रा पायल

और बीएससी मेडिकल की छात्रा ललित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते

हुए ‘ट्री ऑफ लाइफ’ के प्रतीकात्मक रूप से की गई, जहां छात्राओं ने पेड़ को लाल रिबन और गुब्बारों

से सजाया। यह सजावट देखभाल, सहयोग और इस वैश्विक बीमारी के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक

रही।

कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं ने एक मानव श्रृंखला बनाई, जो लाल रिबन के

आकार में थी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा ने कहा कि यह अनूठी पहल एचआईवी/एड्स

से पीड़ित लोगों के प्रति एकजुटता और करुणा का संदेश देती है और इस वैश्विक बीमारी

से जुड़े सामाजिक कलंक को मिटाने का प्रयास करती है।

रेड रिबन समिति की संयोजिका डॉ. वसुंधरा ने कहा कि एचआईवी एड्स जैसी गंभीर

बीमारी के लिए जागरूकता ही रोकथाम का सबसे बड़ा तरीका है। इसी के लिए छात्राओं में

विशेष रूप से राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन 1097 और नाको एड्स ऐप का प्रचार किया गया,

जो जानकारी, परामर्श और सहयोग उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण साधन हैं। इस अवसर पर रेड

क्रॉस सदस्य शायना, डॉ. किरन बिश्नोई, डॉ. प्रियंका, कीर्ति व सुमन बंसल आदि सदस्य

उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top