
धमतरी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । 23वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक बालोद में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धमतरी जिला वेटलिफ्टिंग संघ की टीम शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दानिटोला, महिमा सागर वार्ड स्थित जय मां विंध्यवासिनी वेटलिफ्टिंग व्यायामशाला से रवाना हुई।
टीम को छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ के सह सचिव एवं जिला संघ अध्यक्ष सुनील निषाद, टीम मैनेजर एवं कोच पुष्पेंद्र निषाद तथा महिला कोच कुमारी वासु निषाद ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से ईशा निषाद (44 किग्रा), पार्वती निर्मलकर (48 किग्रा), अपेक्षा देशपांडे (48 किग्रा), संध्या देशपांडे (53 किग्रा), निशु निषाद (53 किग्रा), दीपिका निषाद (58 किग्रा), ईशीता ढीमर (63 किग्रा) और मेघा पाल (69 किग्रा) शामिल होंगी। वहीं बालक वर्ग से घनश्याम निषाद (56 किग्रा) और खीलेंद्र नायक (63 किग्रा) अपनी चुनौती पेश करेंगे। टीम को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रीयस्तर तक पहुंचने की कामना की।
छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ के सह सचिव एवं जिला संघ अध्यक्ष सुनील निषाद, ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ी आगामी दिसंबर माह में मोदीनगर, उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत और अनुशासन के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
