
हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव व जिला प्रभारी
अमित जाटव के नेतृत्व में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन की तरफ से सर्वसम्मति से चिराग
सैनी को गवर्नमेंट गुरु दक्ष पॉलिटेक्निक कॉलेज हिसार का नया प्रधान नियुक्त किया गया।
इसके अलावा रिंकू सहारण को चेयरमैन और विजय को उप प्रधान नियुक्त किया गया।
इस दौरान छात्रों ने शुक्रवार काे उनका स्वागत किया और उनके नेतृत्व में छात्रों के अधिकारों
और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को उठाने का भरोसा व्यक्त किया। प्रधान चिराग सैनी ने
कहा कि वे छात्रों की आवाज़ को मजबूती से उठाएंगे। शिक्षा में समानता, छात्रवृत्ति,
पुस्तकालय की सुविधाएं हॉस्टल की समस्याएं और अन्य मुद्दों को प्रशासन तक पहुंचाकर
समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य छात्र एकता और सामाजिक
न्याय को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर कमल देशवाल, रवि भंडारी, मंगल यादव, सोनू नायक, योगेश, काकू, रजत
पंजाबी, साहिल, इशू पंजाबी, काली यादव, तनुज, मिलन, अजय मुवाल, गौरव, सुनील, पिंटू,
सोनू, अमित माटा, कानू, अमन महला, डीजे सोनू इत्यादि उपस्थित छात्रों ने उन्हें बधाई
दी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
