Haryana

हिसार : युवा चित्रकार सुरभि जांगड़ा का यूके की यूनिवर्सिटी में एमएफए के लिए चयन

यूके में एफएफए के लिए चयनित सुरभि जांगड़ा।

हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिसार के सुप्रसिद्ध कलाकार दंपति डॉ. राजेश जांगड़ा

व डॉ. गीता जांगड़ा की पुत्री कुमारी सुरभि जांगड़ा का एमएफए करने के लिए यूनाइटेड

किंगडम (यूके) की एलस्टर यूनिवर्सिटी, (बेलफास्ट) में चयन हुआ है। सुरभि ने अपनी प्रारंभिक

शिक्षा भारती विद्या मंदिर स्कूल बरवाला से करने के उपरांत, विद्या देवी जिंदल स्कूल

व जिंदल मॉडर्न स्कूल हिसार से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की है।

इसके बाद सुरभि ने पंडित लख्मीचंद स्टेट विश्वविद्यालय रोहतक से बीएफए की डिग्री

प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान अनेक बार राज्य

व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं व कार्यशालाओं में भाग लेकर विश्वविद्यालय का व हरियाणा

का नाम रोशन किया। बीएफए करने के उपरांत यूके की यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन

किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुरभि की आकर्षक पेंटिंग, पोर्टफोलियो‌ व प्रभावी वक्तव्य

को देखकर नॉर्दर्न आईलैंड की राजधानी बेलफास्ट में स्थित एलस्टर यूनिवर्सिटी ने प्रवेश

के लिए अनुमति पत्र व‌ पांच लाख की स्कॉलरशिप के साथ प्रवेश की अनुमति प्रदान की। सुरभि

अब यूके में आधुनिक कला के क्षेत्र में की जाने वाली प्रयोगात्मक विश्व स्तरीय बारीकियां

सीखेंगी।

सुरभि के माता-पिता, छोटी बहन व चाचा सभी चित्रकार व शिल्पकार हैं और पूरा

परिवार कला के क्षेत्र से जुड़ा हुआ होने के कारण इन्हें कला के वाशिंक गुण भले ही

परिवार से मिले हैं किंतु अपनी लगन व मेहनत के बल पर कला के क्षेत्र में पहचान हासिल

की है। सुरभि की इस उपलब्धि के लिए विद्या देवी जिंदल स्कूल की पूर्व प्राचार्या शालिनी

मल्होत्रा, जिंदल मॉडर्न स्कूल हिसार की प्राचार्या नंदिता साहू, पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर

कर्नल संजय पांडे, सुनीता दीक्षित, सुपवा यूनिवर्सिटी रोहतक के चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष

प्रोफेसर विनय कुमार, पूर्व विभाग अध्यक्ष पीडी खाडे एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने गौरव

महसूस करते हुए बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top