Haryana

गुरुग्राम: बरसात से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग पर जेजेपी ने दिया ज्ञापन

गुरुग्राम में बरसात से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग पर एसडीएम को ज्ञापन देते जेजेपी नेता।

-पूर्व विधायक एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गंगाराम के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन

गुरुग्राम, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला में बरसात से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) पदाधिकारियों नेे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक गंगाराम के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। जननायक जनता पार्टी जिला गुरुग्राम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर पिछले दिनों हुई बरसात से फसलों के नुकसान के मुआवजे व जलनिकासी की मांग उठाई। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक गंगाराम व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने एसडीएम गुरुग्राम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान ने बताया कि गांव मांकड़ोला, बुढेड़ा, धनकोट, खेडक़ी माजरा, धर्मपुर और दौलताबाद आदि गांवों में इस बार ज्यादा बरसात के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा पटौदी के भी करीब 10 गांवों के किसानों की फसल जलभराव से खराब हो गई है। जेजेपी नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि बरसात से खराब हुई फसलों का तुरंत मुआवजा दिया जाए। जहां पर पानी भरा हुआ है, उसकी निकासी की जाए। इस अवसर कर्नल सुखविंद्र राठी, दलबीर धनखड़, दिलबाग महलावत, सतीश राघव, हल्का अध्यक्ष मुकेश लक्कड़, नागेंद्र डागर, मेघराज यादव, बल्ले चेयरमैन, सन्नी कटारिया, रत्न शर्मा, रामनिवास फौजी, प्रह्लाद कटारिया व रमेश बामल मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top