Haryana

हिसार : फसल बीमा कंपनियों के खिलाफ किसानों ने जताई नाराज़गी

गांवों में किसानों से खाली फार्मों पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप

हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति जिला प्रधान

सतीश बैनीवाल ने कहा है कि किसानों ने जलभराव में खराब हुई फसलों के लिए 14447 पर अपनी

खराबे की शिकायते दर्ज करवाई थी। अब एचडीएफसी फसल बीमा कंपनी वाले गांव में किसानों

के कागज़ इक्कठे करने के लिए आ रहे है। उन्हाेंने इस कार्रवाई काे पूरी तरह से गलत बताया है।

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के राज्य कमेटी मैंबर व हिसार

ब्लॉक 2 सचिव अनिल गोरछी ने शुक्रवार काे बताया कि एचडीएफसी फसल बीमा कंपनी के सर्वे वाले अकेले

आकर गावों में आकर किसानों के काग़ज़ एकत्रित कर रहे हैं। ये तरीका फसल बीमा कंपनी

वालों का गलत है। उनके साथ ना तो कृषि विभाग का अधिकारी है और ना ही गांव का नंबरदार

है। अकेले किसानों के कागज़ एकत्रित किए जा रहे हैं और किसानों से खाली फार्मों पर

साइन करवा रहे हैं। मौके पर कोई खराबा फॉर्म में दर्ज नहीं कर रहे है। किसानों के साथ

ऐसा अन्याय किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा क्योंकि खाली कागज़ों पर साइन करवाना किसी

भी कानून में नहीं है। इनके खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

किसान नेताओं का आरोप है कि खाली फार्मों पर साइन करवाकर फसल बीमा कंपनी वाले

अपनी मर्जी से खराबा दर्ज करेंगे। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के

जनरल सेक्ट्री संदीप सिवाच ने कहा कि कोई भी किसान अपने कागज फसल बीमा कंपनी वालों

को ना दें और ना ही खाली फार्मों पर साइन करें। जो फसल बीमा कंपनी वाले कागज और खाली

पेपर पर साइन करवाकर भोले भाले किसानों के लेकर गए है वो वापिस करें नहीं तो पगड़ी

संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा एचडीएफसी फसल बीमा कंपनी और प्रशाशन के खिलाफ

कार्रवाई करवाने का काम करेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top