Delhi

दिल्ली पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, 45 मोबाइल बरामद

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित चोरी के महंगे मोबाइल फोन नेपाल सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं। ये अपराधी देशभर में भीड़भाड़ वाले आयोजनों व शोभा यात्राओं के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान दिल्ली के सीलमपुर निवासी मोहम्मद शकील, नंद नगरी निवासी शम्शुल हसन, उप्र के कानपुर निवासी मोहम्मद शफीक और कानपुर निवासी दिलशाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लालबाग के राजा की शोभायात्रा एवं मुंबई के अन्य विसर्जन स्थलों से हाल ही में चोरी45 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये मोबाइल नेपाल भेजे जाने वाले थे।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की देखरेख में बनी टीम लंबे समय से मोबाइल चोरी व झपटमारी के मामलों की जांच कर रही थी। खासतौर पर उन गिरोहों की जो चोरी के मोबाइल फोन नेपाल में बेचते थे। जांच के दाैरान पुलिस काे पता चला कि एक सक्रिय गिरोह धार्मिक उत्सवों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को निशाना बना रहा है। हाल ही में इस गिरोह ने महाराष्ट्र के लाल बाग का राजा के जुलूस में शामिल लोगों के मोबाइल फोन चोरी किए थे, जिन्हें नेपाल भेजा जाना था।

जांच में गिरोह का मुखिया मोहम्मद शकील अपने साथियों के साथ ईद व गणपति विसर्जन के दौरान मुंबई गया था। सूचना मिली कि आरोपित ट्रेन से दिल्ली आने वाले हैं। पुलिस टीम ने मोबाइल नंबरों की लोकेशन की मैपिंग की तो पता चला कि हरिद्वार एक्सप्रेस, जो रात 2:30 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचती है, संदिग्धों की लोकेशन से मेल खा रही है। पुलिस टीम को मथुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया। टीम ने मथुरा से ट्रेन में सवार होकर संदिग्धों पर निगरानी रखी। रेलवे स्टाफ की मदद से यात्रियों की सूची की जांच की गई और संदिग्धों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। बाद में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 45 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए।जांच में पता चला है कि सभी आरोपित पहले भी जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उप्र में विभिन्न अपराधों में जेल जा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top