
नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिला की ऑपरेशन सेल टीम ने अवैध रूप से भारत में रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनके पास से बांग्लादेशी पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं। सभी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया। फिलहाल एफआरआरओ की मदद से इन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने शुक्रवार को बताया कि जिले की ऑपरेशन सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी महिलाएं कैंपस इलाके में काम की तलाश में घूम रही हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। वे कोई वैध भारतीय दस्तावेज नहीं दिखा सके। पूछताछ में सभी ने कबूल किया कि वे साल 2017 में भारत आए थे। कुछ आरोपित बांग्लादेश से भारतीय वीजा पर आए थे लेकिन वापस नहीं गए। इनकी पहचान फरजाना अख्तर, नजमा बेगम, रेशमा अख्तर और ओरको खान के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार अभी तक की जांच में सामने आया कि ये लोग दिल्ली और मुंबई में काम की तलाश में थे, लेकिन सफलता न मिलने पर साउथ कैंपस क्षेत्र में रहने लगे। पुलिस ने इनके मोबाइल और सोशल मीडिया खातों की जांच कर उनके परिजनों से संपर्क साधा और बांग्लादेशी पहचान पत्र भी प्राप्त किए।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
