West Bengal

उत्तरपाड़ा में नशा मुक्ति केंद्र संचालक की हत्या, आरोपित फरार

घटनास्थल पर पुलिस

हुगली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के उत्तरपाड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड के शांतिनगर इलाके में स्थित “टाइम टू चेंज” नशा मुक्ति केंद्र के संचालक (स्थानीय 10 नंबर वार्ड की तृणमूल कांग्रेस पार्षद के पूर्व पति) मदन राणा की हत्या कर दी गई। आरोप है कि शुक्रवार सुबह नशा मुक्ति केंद्र मैं स्वास्थ्य लाभ के लिए आए दो लोगों ने ही कथित तौर पर लोढ़ा से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी। आरोपितों ने एक अन्य मरीज को भी पीटा और मौके से फरार हो गए।

घटना की खबर पाकर मदन राणा की मां और बहन मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक की बहन नंदिता वर्मा ने बताया, “करीब पौने सात बजे खबर मिली कि भाई को मारा गया है। सेंटर में जाकर देखी कि वह रक्तरंजित हालत में पड़ा है, तब भी उसकी सांस चल रही थी। केवल सिर पर चोट थी, शरीर पर नहीं। डॉक्टर ने कहा, अगर थोड़ी पहले लाते तो शायद बचाया जा सकता। सेंटर में करीब 20–22 लोग थे, घटना के बाद ज्यादातर ट्रेन पकड़कर भाग गए।”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित आवासीय दुर्गा पूजा से पहले घर जाना चाहते थे। लेकिन मदन राणा उन्हें भेजने के लिए तैयार नहीं थे। इसी बात पर विवाद हुआ। आरोप है कि शुक्रवार तड़के दोनों आरोपितों ने रसोईघर का ताला खोलकर लोढ़ा निकाला और मदन राणा पर हमला कर दिया।

घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फरार आरोपितों का घर दमदम बेलघरिया इलाके में है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि मदन राणा के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के आरोप लगे थे और वह नशे की लत से जूझ चुके थे। करीब पांच साल पहले उन्होंने उत्तरपाड़ा में यह नशा मुक्ति केंद्र शुरू

किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top