
प्रयागराज, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित शिवकुटी थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी में अधिवक्ता के खाली प्लाट में शुक्रवार को एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि शिवकुटी के भुलई का पूरा निवासी गोलू उर्फ राहुल कुमार 24 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र का शव शुक्रवार को कैलाशपुरी में अधिवक्ता राहुल रावत के प्लाट पर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, उसके शव का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई है।
परिवार वालों का कहना है कि वह गुरुवार रात 8 बजे घर से निकला और वापस नहीं लौटा और शुक्रवार सुबह दो युवक पहुंचे। युवकों ने बताया कि वह उठ नहीं पा रहा है। यह जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
