Jammu & Kashmir

जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज में शामिल न होने देना धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप : मीरवाइज

श्रीनगर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें नज़रबंद कर दिया गया है और जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज़ अदा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने इसे धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप बताया।

कश्मीर के प्रमुख धर्मगुरु मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर कहा कि एक बार फिर मुझे जामा मस्जिद में मजलिस-ए-रहमत-उल-लिल-आलमीन के मौके पर अधिकारियों ने नज़रबंद कर दिया है, जहां आज सम्मानित उलेमाओं को भाग लेना था। उन्होंने अधिकारियों पर हमारे धार्मिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हज़रतबल स्थित अशोक पट्टिका से लेकर मुस्लिम कैलेंडर के त्योहारों में दखलंदाज़ी और मस्जिदों में धार्मिक आयोजनों की अनुमति न देने जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जामिया मस्जिद के सदस्य धार्मिक हस्तक्षेप या लोगों के अधिकारों के खुलेआम उल्लंघन मामलों में अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे।————————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top