
हाथरस, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में तिरंगा झंडा से ऊंचा एक समुदाय विशेष का धार्मिक झंडा लगाने पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है। मामला कोतवाली पुलिस तक पहुंचा। हिंदू संगठनों ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घरों से धार्मिक झंडा हटवा दिया है।
सीओ सादाबाद अमित पाठक ने शुक्रवार काे बताया कि सहपऊ के मोहल्ला शक्यियाना में कुछ घराें पर तिरंगे से ऊंचे धार्मिक झंडे लगे देखे गए। हिंदू संगठनों ने इसे तिरंगे का अपमान बताते हुए कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी धार्मिक झंडों को उतरवा दिया।
मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह धार्मिक झंडे हैं, जो ईद मिलाद के अवसर पर लगाए गए थे। वहीं, हिंदू संगठनों का कहना है कि त्योहार समाप्त होने के बाद भी झंडे नहीं उतारे गए। सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह इस्लामिक झंडा नहीं था। क्षेत्र में पूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कुछ दिन पहले सादाबाद कस्बे में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर कौन लोग इस तरह के झंडे लगा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
