Delhi

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी शुभकामनाएं

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का व्यापक प्रशासनिक अनुभव और दूरदर्शिता संसदीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि सी.पी. राधाकृष्णन का समृद्ध सामाजिक जीवन, राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण और प्रशासनिक ज्ञान भारत की संवैधानिक मर्यादाओं एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करेगा। उन्होंने आशा जताई कि उपराष्ट्रपति के रूप में राधाकृष्णन का कार्यकाल देश के संवैधानिक संस्थानों को नई दृढ़ता और गरिमा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का मानना है कि उनके कार्यकाल में उच्च सदन की गरिमा और संसदीय परंपराएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।

उल्लेखनीय है कि 67 वर्षीय सी.पी. राधाकृष्णन ने नौ सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से पराजित किया था। राधाकृष्णन की सरल छवि, संगठनात्मक कौशल और राष्ट्रहित में योगदान के लिए उन्हें जाना जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top