CRIME

छत के रास्ते घुसे नकबजन : मोबाइल शॉप में सैंध मारकर लाखों के हैण्डसेट चुराए

jodhpur

जोधपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया फांटा स्थित सोनामुखी नगर में गुजरी रात एक मोबाइल दुकान में चोरों ने सैंध मारकर लाखों के हैण्डसेट के साथ मोबाइल एसेसरिज चोरी कर ली। सुबह जब दुकानदार आया तो मोबाइल के बॉक्स खाली मिले। दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी हुए है। बासनी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश आरंभ की है।

पाश्र्वनाथ सिटी बोरानाडा के रहने वाले अशोक पुत्र नारायणलाल खत्री की ओर से यह रिपोर्ट दी गई। इसके अनुसार उसकी एक मोबाइल शॉप सोनामुखी नगर सांगरिया फांटा में आई है। 10 की रात में वह दुकान मंगल कर घर चला गया था। 11 की सुबह आया तो दुकान में चोरी का पता लगा। चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर दुकान से 32 मोबाइल सेट, 8 ईयर बर्डस, गल्ले से नगदी के साथ मोबाइल एसेसरिज आदि चोरी कर ले गए।

सूचना पर बासनी पुलिस ने मौका मुआयना किया। आसा पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक दो संदिज्ध लोग नजर आए है, फिलहाल पुलिस इनकी पहचान कर तलाश में जुटी है। जांच एएसआई पप्पाराम की तरफ से की जा रही है। चोरी गए मोबाइल की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जाती है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top