
कानपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर के लेदर इंडस्ट्री मिर्जा इंटरनेशनल के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार काे भी जारी है। गुरुवार काे इनकम टैक्स (आईटी) के करीब 150 अफसरों और कर्मचारियों की टीमों ने एक साथ 50 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी।
टीमाें ने जनपद के जाजमऊ, वीआईपी मालरोड रोड स्थित कोठी और उन्नाव की दो टेनरियों में कागजात खंगाल रही हैं। इसके अलावा नोएडा, दिल्ली और उत्तराखंड में भी एक साथ रेड डालकर अभी भी जांचें कर रही है। कंपनी के वित्तीय लेन-देन और टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
छापे के दौरान काफी मात्रा में फर्जी बिलिंग और बोगस पर्चे मिलने की बात सामने आ रही है। इस मामले में कंपनी के एमडी सूजा मिर्जा और फर्ज मिर्जा समेत अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि मिर्जा इंटरनेशनल की मुख्य शाखा कानपुर में है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 14 जगहों पर उनके कारखाने और टेनरियां हैं। राजधानी दिल्ली और नोएडा में भी दफ्तर बने हुए हैं। यह संस्थान रेड टेप जैसे बड़े ब्रांड के फुटवियर के साथ-साथ चमड़े के अन्य प्रोडक्शन भी करता है। इसके अलावा इनके प्रोडक्ट देश ही नहीं बल्कि सात समुंदर पार करीब दो दर्जन से भी ज्यादा देशों में सप्लाई किया जाता है।
——————-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
