Jammu & Kashmir

पाँच करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार का किया आभार व्यक्त

पाँच करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार का किया आभार व्यक्त

श्रीनगर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश के राहत कोष में पाँच करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

अब्दुल्ला ने कहा कि एकजुटता के ऐसे संकेत राज्यों में एकता और साझा ज़िम्मेदारी की भावना को मज़बूत करते हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक्स पर कहा कि मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री राहत कोष में पाँच करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता के ऐसे संकेत राज्यों में एकता और साझा ज़िम्मेदारी की भावना को मज़बूत करते हैं।

मुख्यमंत्री ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और पंजाब केसरी हिंद समाचार समूह के संपादक विजय चोपड़ा का भी बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया।

जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई जिससे प्रमुख सड़कें और बुनियादी ढाँचा क्षतिग्रस्त हो गया।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top