Uttrakhand

एसएसपी ने ली जवानों की परेड, फिटनेस और अनुशासन पर दिया जोर

परेड के दौरान

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में प्रातः कालीन परेड ली। इस दौरान जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स, सभी थाना प्रभारी, यातायात पुलिस एवं जवानों ने शिरकत की।

एसएसपी को सलामी देने के पश्चात शुरू हुई परेड में जवानों ने असलाह के साथ परेड मैदान में दौड़ लगाई गई एवं उसके बाद ड्रिल का अभ्यास किया। परेड समाप्ति के बाद एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन मैस सहित अन्य मदों का निरीक्षण करते हुए कमियां सुधारने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को विशेष तौर पर जवानों के लिए स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देश दिए कि परेड में अधिक से अधिक कर्मचारियों को बुलाया जाए, जिससे सभी की नियमित फिटनेस बनी रहे। लाइन परिसर में भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर कमियां पाई गई, मौके पर उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के आदेश दिए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top