
सिलीगुड़ी,
12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक शख्स को आग्नेयास्त्र और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सौविक कुंडू है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के बैकुंठपल्ली इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित सौविक नामजद अपराधी है। उस पर असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर रात आरोपित को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
