
जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भीलवाडा -प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय उप श्रम आयुक्त भीलवाड़ा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार लखारा और उसके दलाल साथी अशोक कुमार आचार्य को 33 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी की सास के नाम 02 एफडीआर राशि 4 लाख रूपये को समय पूर्व तुडवाने की एवज में 10 प्रतिशत रिश्वत राशि के हिसाब से कुल 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की तथा 10 हजार रुपये अशोक कुमार आचार्य (प्राइवेट व्यक्ति) द्वारा परिवादी के काम को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र कुमार से करवाने की एवज में मांग की। जिस पर परिवादी को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार लखारा एवं प्राइवेट व्यक्ति अशोक कुमार के पास कार्यालय उप श्रम आयुक्त भीलवाड़ा के पास भिजवा कर रिश्वत मांग सत्यापन करवाया गया तो आरोपी प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार ने 4 लाख रूपये एफडीआर राशि की 10 प्रतिशत के हिसाब से 40 हजार रुपये की मांग की गई। परिवादी द्वारा निवेदन करने पर 30 हजार रुपये एएओ नें स्वयं के लिए तथा 10 हजार रुपये अशोक कुमार द्वारा मांग की गई तथा रिश्वत राशि प्राईवेट व्यक्ति अशोक कुमार के पास जमा कराने के लिये कहा। जहां मांग के अनुसरण में प्राइवेट व्यक्ति अशोक कुमार द्वारा 33 हजार रुपये रिश्वत परिवादी से ग्रहण कर प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र कुमार की कार्यालय अलमारी में रखी। जहां से रिश्वत राशि बरामद की गई है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की भीलवाडा-प्रथम को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी को अपने साले की डेथ क्लेम की एफडीआर समय पूर्व तुडवाने के कार्य की एवज में रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा था।
जिस पर एसीबी भीलवाड़ा-प्रथम के उप अधीक्षक पारसमल नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार लखारा और दलाल अशोक कुमार आचार्य को 33 हजार रुपये ग्रहण किये। जो अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार लखारा कार्यालय अलमारी से बरामद किये गये।
—————
(Udaipur Kiran)
