CRIME

परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थी व उसके भाई पर हमला करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

चारों आरोपियों की फोटो

अमेठी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में परीक्षा देकर लौट रहे एक अभ्यर्थी और उसके भाई को चोर बताकर पीटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

मामला 6 सितंबर की रात का है। सुलतानपुर जनपद के थाना हलियापुर अंतर्गत ग्राम जरई कला निवासी राहुल पुत्र गया प्रसाद पीईटी परीक्षा देकर बरेली से लौट रहे थे। उतेलवा बाईपास पर बस से उतरने के बाद उन्होंने अपने भाई को फोन कर बुलाया। रात करीब 10:30 बजे जब दोनों जाफरगंज बाजार के पास मंगरौरा ईदगाह की लाइट के निकट पहुंचे, तभी कुछ लोगों ने उनका नाम-पता पूछा। जानकारी देने के बावजूद 10-12 लोग उन्हें चोर बताकर मारने-पीटने लगे। पीड़ितों ने अपना एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा से लौटने की बात कही, बावजूद इसके हमलावरों ने न केवल दोनों भाइयों को पीटा बल्कि उनका मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। इस मामले में वादी राहुल ने थाना कमरौली में लिखित तहरीर दी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से सुराग जुटाने के बाद पुलिस ने 11 सितंबर को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहबाज पुत्र हारून, शिबू उर्फ छोट्टन पुत्र नूर मोहम्मद (दोनों निवासी जाफरगंज), फरहान पुत्र सलीम निवासी मंगरौरा तथा विकास पुत्र रामशरण निवासी दुलारी नगर थाना कमरौली जनपद अमेठी के रूप में हुई है।

कमरौली थाने के थानाध्यक्ष मुकेश पटेल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top