

अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन, वॉटर स्प्रिंकलर, वाटर कैनन, एंटी स्मोक गन, वाटर स्प्रे टैंकर का इस्तेमाल कर रहा है निगम
गाजियाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के क्रम में आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में गाजियाबाद ने देश मे 12वां स्थान हासिल किया है। इससे पहले गाजियाबाद 18 वें स्थान पर था। सर्वेक्षण में गाजियाबाद 200 अंक में से 183 अंक प्राप्त हुए हैं l इंदौर का पहला स्थान तथा चेन्नई का 41 वां स्थान रहा है l
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गुरुवार कि शाम को बताया कि गाजियाबाद नगर निगम योजना के क्रम में जिसमें एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की रैंकिंग उत्तर प्रदेश में 5 वें तथा भारत में 18 स्थान से 12 वें स्थान पर पहुंची है। नगर आयुक्त ने बताया गया कि सभी विभागों के संयुक्त कार्यवाही से गाजियाबाद को भारत में अच्छा स्थान प्राप्त हो रहा है। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कड़ी मेहनत से कार्य किया गया। जिसमें डॉक्यूमेंटेशन पूर्ण करने के अलावा धरातल पर भी बेहतर कार्य किया गया है । सड़क सुधार का कार्य पिछले 2 वर्ष से वायु गुणवत्ता सुधार के लिए जारी है। जिसमें 131 करोड़ सड़कों को बनाने के लिए खर्च किया गया है ऐसी सड़के जहां अधिक धूल उड़ती थी उनको बनाया गया है । लगभग 23 करोड़ की सड़के एयर क्वालिटी में अभी भी निविदा में हैl उन्होंने बताया कि 2 वर्ष में लगभग ढाई लाख पौधे डंपिंग ग्राउंड को खत्म करते हुए लगाए गए हैं। जिससे वायु गुणवत्ता सुधार पर भारी असर पड़ा है। शहर में रोस्टर के क्रम में मल्टीप्ल फंक्शंस की गाड़ियां भी चल रही है जिसके द्वारा सड़कों की धूल को हटाया जा रहा है। साथ ही निरंतर पानी का छिड़काव हो रहा है। वॉटर स्प्रिंकलर एंटी स्मोक गन की आधुनिक 10 गाड़ियां गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में चलाई जा रही हैl इसके अलावा लगातार जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गाजियाबाद नगर निगम की टीम भी जोन वार अभियान के रूप में कार्य कर रही है जिसमें प्लास्टिक मुक्त अभियान, तथा खुले में तंदूर चलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है l
उन्होंने बताया कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में गाजियाबाद को 200 में से 166 अंक प्राप्त हुए थे जिसके क्रम में 18वां स्थान प्राप्त हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
