Uttar Pradesh

सांसद समक्ष ही बलदेव और गोवर्धन विधायकों में हुई नोंकझोंक

बैठक के दाैरान नाेक झाेंक का दृश्य  बयान देते विधायक

हँसी के पात्र बने दोनों विधायक

मथुरा, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरुवार दोपहर जिला विकास समन्वय एवम निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद हेमा मालिनी के सामने गोवर्धन और बलदेव के विधायक में नोंकझोंक हो गयी। इस बैठक में मौजूद जिलाधिकारी सहित जिले के लगभग सभी विभागों के अधिकारी के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिली। सांसद से भी जब विकास कार्यों को लेकर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि विकास कार्य ठीक से नहीं हो रहे हैं लेकिन बाद में पत्रकारों के सवाल के जबाव में उन्होंने बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना भी की।

हुआ यूं कि गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक थी जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। बैठक में काफी देर से विधायक पूरन प्रकाश बोल रहे थे इस पर गोवर्धन विधायक के हस्तक्षेप पर विधायक पूरन नाराज हो गए उन्होंने गोवर्धन विधायक मेघश्याम को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। विधायक ने कहा आप ही जब मीटिंग का पूरा समय निकाल देंगे तो और लोगों को मौका कब मिलेगा अपनी बात रखने के लिए, इस पर विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि जब तुम्हें बोलना हो तो बोलना मैं तो अपने क्षेत्र की समस्या सांसद को बताऊंगा।

हालांकि बात वहीं संभल गयी। लेकिन इस दौरान शोरगुल होने से सांसद भी असहज नजर आयीं। वहां मौजूद अधिकारियों ने दोनों जनप्रतिनिधियों को शांत कराने का प्रयास किया। इस संबंध में विधायक पूरन प्रकाश से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मीटिंग के दौरान मैं अपने क्षेत्र की बात रख रहा था, किसी भी जनप्रतिनिधि को बीच में नहीं बोलना चाहिये। बस यही मेरा कहना है। वहीं गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह ने कहा कि कोई खास बात नहीं हुयी। बैठक के दौरान एक-एक करके बात रखनी चाहिये। अगर कोई बात कर रहा है तो बीच में किसी को नहीं बोलना चाहिये।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top