CRIME

मुठभेड़ में गौकश चांद कुरैशी गिरफ्तार, गोली लगी

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात अवैध पशु कटान करने वाले शातिर अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 4 सितम्बर को थाना रामगढ़ पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में विवेचना के दौरान अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ गुरुवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी अबू हुरैरा स्कूल के पीछे हसमतनगर के पास छिपा हुआ है जो किसी घटना को अंजाम देनें की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस एवं 02 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top