
कानपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के कंपनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के प्रसार निदेशालय के एटिक में प्रत्येक कार्य दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। यह जानकारी गुरूवार को विभाग के निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने दी।
निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि एटिक पर नियमित रूप से दो कृषि विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा चुकी है। जिससे विश्वविद्यालय में दूर दराज से आने वाले किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।
डॉ यादव ने बताया कि केंद्र पर कृषि संबंधी जानकारी के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बीज, रोपण सामग्री, पोषक तत्व प्रबंधन, जैव उर्वरक,जैव कीटनाशक, मूल्य संवर्धित उत्पाद और अन्य कृषि तकनीकियों के उत्पाद एकल खिड़की वितरण प्रणाली प्रदान करता है इसके अतिरिक्त किसानों को कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, वानिकी एवं अन्य कृषि संबंधी विषयों पर नि:शुल्क तकनीकी परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
