Sports

भुल्लर और बीनू संयुक्त बढ़त पर, कार्तिक-वीर जैसे नए प्रो कर रहे पीछा

गोल्फर गगनजीत भुल्लर

चंडीगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने अपने अनुभव और स्थिर खेल का परिचय देते हुए 1-अंडर 71 का स्कोर बनाया और पहले दिन के लीडर शौर्य बीनू के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की। 1.5 करोड़ रुपये इनामी आईजीपीएल इनविटेशनल चंडीगढ़ में दोनों खिलाड़ी 3-अंडर पर बराबरी पर हैं।

भुल्लर (70-71) और बीनू (69-72) के बाद कपिल कुमार और स्थानीय खिलाड़ी हरेंद्र गुप्ता 1-अंडर पर संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। वहीं छह खिलाड़ी ईवन-पार पर हैं, जिससे लीडरबोर्ड बेहद रोमांचक हो गया है। अंतिम दिन खिताब की होड़ में 10 खिलाड़ी तीन शॉट के भीतर हैं।

महिला प्रोफेशनल जहान्वी बक्शी भी जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं और पांचवें स्थान पर अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं। उनकी जीत ऐतिहासिक साबित हो सकती है, खासकर चोटों से उबरने के बाद उनके करियर के लिए।

नजरें दो युवा डेब्यूटेंट प्रो—कार्तिक सिंह (73-71) और वीर गणपति (72-72)—पर भी हैं, जिन्होंने पहले ही टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाकर शीर्ष की दौड़ को और रोमांचक बना दिया है। कार्तिक ने पांच बर्डी के बावजूद आखिरी दो होल्स में बोगी कर बढ़त खो दी, जबकि वीर ने लगातार दूसरा ईवन-पार राउंड खेला।

रोमांचक मुकाबले में अब सबकी निगाहें अंतिम दिन पर टिकी हैं, जहां विजेता को 22.50 लाख रुपये की चेक मिलेगी—जो भारतीय घरेलू गोल्फ में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि में से एक है।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top