Maharashtra

बढ़ रही मनपा स्कूलों की लोकप्रियताः बीएमसी आयुक्त गगरानी

मुंबई, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुंबईवासियों में मनपा स्कूलों के प्रति लोकप्रियता बढ़ रही है। जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उत्साहपूर्वक यह सुनिश्चित करने की पहल कर रहे हैं कि उनके क्षेत्र के बच्चे भी मनपा स्कूलों में पढ़ें। मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने यह राय गुरुवार को व्यक्त की।

मनपा स्कूलों के शिक्षकों को ‘पहले अक्षर फाउंडेशन’ द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस संबंध में गुरुवार को माटुंगा के यशवंत नाट्य मंदिर में प्रशिक्षित शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई थी। इस अवसर पर मनपा आयुक्त गगरानी ने कहा कि मनपा स्कूलों में बदलाव का पूरा श्रेय समर्पित शिक्षण कर्मचारियों और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों को जाता है। छात्रों को अपनी मातृभाषा के साथ-साथ ज्ञान की भाषा में भी सक्षम और पारंगत बनना चाहिए। भाषा केवल संचार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक भाषाई लेन-देन है। बच्चे के जन्म के बाद उसे भाषा सिखाना आवश्यक नहीं होता। माता-पिता, भाई-बहनों से संवाद ही उसकी मातृभाषा बन जाती है। संसार की विभिन्न धाराओं में जीवित रहने और ज्ञान के गलियारों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए बच्चे को अपनी मातृभाषा के साथ-साथ एक अन्य भाषा भी सीखनी पड़ती है। मातृभाषा में दक्षता और उसका गौरव निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। साथ ही अंग्रेजी भाषा में महारत हासिल करना भी उतना ही ज़रूरी हो गया है। मातृभाषा पर गर्व और अंग्रेजी सीखना, दोनों ही विरोधाभासी नहीं, बल्कि एक-दूसरे के पूरक हैं।

गगरानी ने कहा कि कई कारणों से हम अक्सर भाषा संबंधी गलतियां कर बैठते हैं। अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग पढ़ाई में तो बहुत होशियार होते हैं, लेकिन उनमें सामाजिक कौशल की कमी होती है। लोगों से कैसे बात करें, आत्मविश्वास से कैसे खड़े हों, अंग्रेजी का सहजता से इस्तेमाल कैसे करें, ये कौशल भी उतने ही ज़रूरी हैं। लेकिन कई लोग अंग्रेजी बोलते समय एक बाधा महसूस करते हैं। वाक्य बनाने से पहले वे शब्दों को मन में व्यवस्थित करने में समय लगाते हैं। नतीजतन, वे बातचीत करते समय हिचकिचाते हैं। पढ़ाई में उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक कौशल विकसित करना भी समय की मांग है। आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल की कमी हमें पीछे धकेलती है। आज डिजिटल संचार ने बच्चों को सीखने के असीमित अवसर प्रदान किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top