Jharkhand

खेलकूद जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है: बसंत

ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाते प्रतिभागी

दुमका, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला खेलकूद संघ की ओर से चार दिवसीय 15 वीं इंडोर स्पोर्ट्स का शुभारंभ गुरूवार को इंडोर स्टेडियम में शुभारंभ हुआ।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक बसंत सोरेन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेलकूद जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह तन ही नहीं, मन को भी मजबूती प्रदान करता है। खेल से जहां शरीर स्वस्थ रहता है।

वहीं मन भी स्वस्थ रहता है।

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि विद्युत विभाग के कार्यपालक अमिताभ बच्चन सोरेन, जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान पोद्दार, एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनील उपस्थित रहे।

सम्मानित अतिथियों में ब्रेंत्युस मरांडी, झामुमों जिला सचिव शिवा बास्की, केंद्रीय प्रवक्ता मो अब्दुस सलाम अंसारी उपस्थित थे। सभी खेलों का संयोजन निमाई कांत झा की ओर से किया जा रहा है।

विभिन्न खेलों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शतरंज के लिए घनश्याम प्रसाद साह, कैरम बोर्ड के विकास झा एवं चंदन कुमार, बैडमिंटन के दीपक झा, ताईक्वांडो के स्मिता आनंद, कराटे के जयराम शर्मा, पावरलिफ्टिंग के विकास कुमार और संजीव कुमार और बास्केटबॉल के दाउद अली उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत और मंच संचालन संघ सचिव उमाशंकर चौबे ने किया।

प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगा। प्रतियोगिता में शतरंज, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, पावर लिफ्टिंग और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top