Jharkhand

चेंबर चुनाव को लेकर अपर बाजार में टीम तुलसी पटेल ने की पदयात्रा

पदयात्रा में शामिल प्रत्याशी समेत अन्य

रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । चेंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने गुरुवार को अपर बाजार में सघन पदयात्रा अभियान चलाया।

कार्यक्रम का आयोजन टीम तुलसी पटेल ने किया। पदयात्रा की शुरुआत छगनलाल धर्मशाला से हुई और लालजी हीरजी रोड, एसएन गांगुली रोड, मारू भवन सहित अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में व्यापारियों से मुलाकात की गई।

इस दौरान प्रत्याशी तुलसी पटेल ने कहा कि हमारा उद्देश्य व्यापारियों के हित में ठोस कार्य करना है। यह चुनाव केवल प्रतिनिधित्व का नहीं, बल्कि व्यापारिक समुदाय के भविष्य का चुनाव है। टीम तुलसी पटेल हर मंच पर व्यापारियों की आवाज बनेगी और उनके अधिकारों की रक्षा करेगी।

व्यापारियों ने पदयात्रा का स्वागत किया और टीम के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। बारिश के बावजूद समर्थकों और प्रत्याशियों का उत्साह कम नहीं हुआ। पदयात्रा में संजय डालमिया, प्रकाश डालमिया, हेमंत पटेल, वरुण जालान, अजय गुप्ता, संजय पटेल, हरजीत सिंह स्विंकी, सोनू मक्कड़ जैसे व्यापारिक प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई।

इस मौके पर तुलसी पटेल के साथ ज्योति कुमारी, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, अरुण भरतीया, विकास विजयवर्गीय, कमलेश संचेती, कुलवंत सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, मोनिका गोयनका, नवीन गाड़ोदिया सहित बड़ी संख्या में समर्थक और टीम के सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top