
रामगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ प्रधान डाकघर में अब 11 घंटे तक ग्राहकों को मेल सेवा उपलब्ध होगा। गुरुवार को डाक विभाग ने डाक सेवा क्षेत्र में अपनी पहचान के साथ विश्वसनीयता और जनहित में यह शुरुआत की है। डाक विभाग की मेल सेवा को सुबह 9:00 से रात्रि 8:00 तक बढ़ाया गया है। प्रधान डाकघर में सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल और पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से मेल सेवा एक्सटेंशन काउंटर का शुभारंभ किया।
सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में ग्राहकों की मांग को देखते हुए मेल ब्रांच का एक्सटेंशन काउंटर खोला गया है। अब जिले के लोग प्रधान डाकघर में रात्रि आठ बजे तक डाक विभाग की मेल सेवा में स्पीड पोस्ट, स्पीड पार्सल, साधारण डाक पत्र सहित अन्य सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय, नरेंद्र सिंह, रामखेलावन चौधरी, प्रशान्त कुमार सिंह,सुशील कुमार साह, विकास कुमार राय,रौशन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
