Uttrakhand

इंडेन ने गढ़वाल मंडल के 20 ग्रीन फायर ऑफ बॉल विनर्स को दिए स्कूटर

स्कूटर देते इंडियन ऑयल के अधिकारी

हरिद्वार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के गढ़वाल मंडल इंडेन इवेंट कार्यक्रम में गुरुवार को ग्रीन फायर आफ बॉल विनर्स के के 20 विजेता काे स्कूटर देकर सम्मानित किया गया।

उत्तरी हरिद्वार के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम मे एल.पी.जी.मंडल सेल्स प्रमुख स्वर्ण सिंह व हरिद्वार बिक्री क्षेत्राधिकारी मयंक कुमार,नरेंद्र कावरिया,राकेश सिंह ,प्रशांत तिवारी ने ग्रीन फायर ऑफ बॉल विनर्स के 20 विजेता इंडियन गैस एजेंसी ऑनर्स को स्कूटर देकर हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर एल.पी.जी.मंडल सेल्स प्रमुख स्वर्ण सिंह ने कि ग्राहक सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। आग कही भी कभी भी लग जाए तो हमें घबराना नहीं चाहिए। शांत मन से ग्रीन फायर ऑफ बॉल का उपयोग करना चाहिए, जिससे आग पर काबू पाया जा सके। ग्रीन फायर बॉल पांच साल की सुरक्षा की गारंटी के साथ काम करती हैं। यह तुरंत पांच से दस सेकंड में स्वयं एक्टिव हो जाती हैं और फायर को बुझाने में कारगर साबित होती है, इसे बच्चे व बुजुर्ग भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीएफओ में जीरो मेंटीनेंस है ना पाइप ना वायर ना रिचार्ज, बस एक बार इंस्टॉल करो और पांच साल की सुरक्षा से बेफ्रिक रहो।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top