
उदयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की ओर से परिषद के 61वें स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
अखिल भारतीय तेयुप अध्यक्ष अशोक चोरडिया, मंत्री विनित फुलफगर सहित पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए परिषद, सहयोगी संस्थाएं और कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। प्रमुख आयोजन भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में होगा।
इसके अलावा शहर और जिले के कई प्रमुख स्थानों—जैसे राजस्थान विद्या पीठ डबोक, अणुव्रत चौक, सेक्टर-14, प्रताप गौरव केंद्र, जीबीएच बेडवास, फतहसागर, नाईयों की तलाई, आराधना भवन, सीए भवन, प्रतापनगर क्षेत्र, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही और आबूरोड—में भी शिविर होंगे। महोत्सव में जैन सोशल ग्रुप मेवाड़, ओसवाल सभा, भाजपा शहर-देहात सहित कई सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं का सहयोग रहेगा। साथ ही उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, उद्योग संगठनों और विभिन्न सामाजिक संस्थानों की भी भागीदारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
