
धर्मशाला, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के शिक्षण और गैर-शिक्षण अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपदा राहत कोष में एक दिन के वेतन का योगदान दिया है। विश्वविद्यालय परिवार ने इस दौरान सात लाख सात हजार दस रुपये जुटाकर मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय राहत और पुनर्वास प्रयासों में सभी संभव सहायता प्रदान करेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. नरेंद्र सांख्यान और वित्त अधिकारी प्रतिमा पठानिया भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को उनकी समय पर सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए सभी का आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
