Uttar Pradesh

डीआईजी मेरठ ने की बागपत एसपी की प्रशंसा गोष्ठी में दिए निर्देश

अजय कुमार को पदोन्नति के बाद स्टार लगाते एसपी और डीआईजी

बागपत, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बृहस्पतिवार को बागपत पुलिस लाइन का भ्रमण किया है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय के कार्यों की प्रशंसा की है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों के साथ खाना खाया और अपराध नियंत्रण को लेकर गोष्ठी करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी बृहस्पतिवार को पुलिस लाईन पहुंचे थे। जहां उन्होंने बागपत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियो हेतु नवनिर्मित अतिरिक्त क्लासरुम, अतिरिक्त कम्पयूटर कक्ष / पुस्तकालय का किया मुआयना, प्रशिक्षुओं के साथ भोजन कर प्रशिक्षण व पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की। प्रशिक्षुओ से संवाद कर कर्तव्यो के निवर्हन के लिए किया प्रेरित एवं अच्छी जानकारी रखने पर 03 प्रशिक्षु आरक्षी अभिषेक मिश्रा, गौरव यादव, शिवम राठौर को किया पुरस्कृत किया गया। उनके द्वारा पुलिस लाईन बागपत में एसपी बागपत के साथ वृक्षारोपण किया गया।

एसपी सूरज कुमार की प्रशंसा

डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने एसपी बागपत सूरज कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग सुधार के लिए किए गए प्रयाशों कि प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि आपके द्वारा अच्छा प्रयाश किया गया है ओर जिलों में भी आपके प्रयोगों को कराया जाएगा।

डीआईजी मेरठ ओर एसपी बागपत द्वारा जनपद में नियुक्त निरीक्षक अजय कुमार को सम्मान दिया गया।

दोनों अधिकारियों ने निरीक्षक पद से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर अजय कुमार को उनके कंधो पर स्टार लगाकर सम्मानित किया ओर उनको शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top