
अशोकनगर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुना संसदीय क्षेत्र अशोकनगर क्षेत्र आवागमन की दृष्टि से अति पिछड़ा होने पर महानगरों और धार्मिक क्षेत्रों को जोडऩे वाली ट्रेनें चलाने का मांग पत्र गुरुवार को जिला पत्रकार संघ द्वारा केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया। ट्रेनों के मांग पत्र पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुछ ट्रेनों के संचालन कराने हेतु सिंधिया ने सहमति व्यक्त की। मांग पत्र में उल्लेख किया गया कि जबलपुर-इंदौर ट्रेन जो पहले चलती थी, उसे पुन: चालू कराया जाए तथा इस ट्रेन को शाम को 6:00 बजे जबलपुर से और 6:00 बजे इंदौर से चलाया जाए।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19807,19808,19813 एवं 19814 जो कोटा-सिरसा ट्रेन है, यह कोटा में 18 घंटे खड़ी रहती है, इस ट्रेन को कोटा से गुना होते हुए बीना, तक बढ़ाया जाए। ट्रेन नंबर12197/ 12198 ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर से मथुरा होकर दिल्ली तक बढ़ाया जाए इस ट्रेन को भोपाल ग्वालियर दिल्ली के रूप में चलाया जाए।
एवं इंदौर से अथवा ग्वालियर से इलाहाबाद के लिए ट्रेन वाया गुना अशोकनगर बिना के रास्ते चलाई जाए ताकि धार्मिक कार्यों की पूर्ति के लिए इलाहाबाद जाने वाले लोगों को सुविधा हो सके। उक्त मांग पत्र पर इंदौर अथवा ग्वालियर से वाया गुना,अशोकनगर होते दिल्ली ट्रेन चलाने पर सिंधिया द्वारा सहमती व्यक्त की गई। सांसद सिंधिया को उक्त ट्रेनें चलाने का मांग पत्र संघ के अध्यक्ष अरविन्द जैन, महासचिव देवेन्द्र ताम्रकार, संरक्षक मनोज जैन एवं नीरज शुक्ला उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
