Jharkhand

रांची स्‍पीक्‍स के एक साल पूरा होने पर स्‍कूलों में हुई कई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में विजयी बच्‍चों की तस्‍वीर

रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची स्‍पीक्‍स के एक साल पूरा होने पर गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय, बोड़ेया के सभागार में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरूआत छात्र-छात्राओं के भाषाई अभिव्यक्ति और कौशल के विकास के लिए किया गया था। इस प्रतियोगिता में कांके प्रखंड के अंतर्गत सभी 11 संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा एक पांच समूह और कक्षा छह से आठवीं तक के समूह में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राएं

प्रतियोगिता में जो छात्र-छात्रा विजयी हुए उनमें वर्ग एक से पांचवीं कक्षा के ग्रुप में प्रथम-फलक परवीन-राजकीय प्राथमिक विद्यालय,खिजूर टोली, उर्दू, द्वितीय -सुरैया नाज,राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हुसीर उर्दू, तृतीय-संगीता कुमारी,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जयपुर कोंगे शामिल हैं।

वहीं छह से आठवीं के ग्रुप में प्रथम-अनुष्का परवीन, राजकीस उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोल्या कनादु

द्वितीय -सुनैना कुमारी, राजकीय बुनियादी विद्यालय, मेसरा, तृतीय-नैनू कुमारी,राजकीय मध्य विद्यालय, बोड़ेया शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मंजुला बिलुंग, निकासी और व्यंयन पदाधिकारी राजेश कुमार, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद, रांची स्पी क्सव के प्रखंड स्तरीय और संकुल स्तरीय समन्वयक एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top