Jammu & Kashmir

जेकेबीओएसई ने 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां अधिसूचित कीं

श्रीनगर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (जेएंडकेबीओएसई) ने कक्षा 11वीं और 12वीं, नियमित 2025 (अक्टूबर-नवंबर सत्र) के लिए वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अधिसूचना जारी की है।

संयुक्त सचिव परीक्षा विभाग/केडी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कारगिल और लेह जिलों के अलावा जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों सहित कश्मीर संभाग के सभी पात्र छात्र 11 से 25 सितंबर तक सामान्य निर्धारित शुल्क का भुगतान करके अपने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

फॉर्म 26 सितंबर से 2 अक्टूबर और 3 से 9 अक्टूबर तक लागू विलंब शुल्क के साथ जमा किए जा सकते हैं।

बोर्ड ने अभिभावकों और छात्रों से विलंब शुल्क से बचने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया है और चेतावनी दी है कि 9 अक्टूबर के बाद किसी भी फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि जेएंडकेबीओएसई कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों के लिए मार्च से नवंबर में सत्र बहाल करने के सरकार के निर्देशों के अनुरूप 10वीं, 11वीं और 12वीं सहित तीनों कक्षाओं के लिए नवंबर, 2025 में वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top