
जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी महिला कॉलेज, भगवती नगर, जम्मू की एनएसएस यूनिट वीरांगना, रेड रिबन क्लब और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सिविल डिफेंस जम्मू द्वारा महिला अध्ययन केंद्र, जम्मू विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी ज़िया-उल-हक़, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस, जम्मू ने किया था। उन्होंने छात्रों को सिविल डिफेंस कौशलों की आवश्यकता और आपदा की स्थिति में उनके महत्त्व के बारे में अवगत कराया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रथम उपचार, रेस्क्यू ऑपरेशन, अग्नि सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया जैसे मॉड्यूल पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।
समापन समारोह कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नवीन आनंद के संरक्षण में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. सविता नायर, निदेशक महिला अध्ययन केंद्र, जम्मू विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं की सराहना की और आपदा के समय जन और धन की रक्षा में सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने समुदायों में सुरक्षा और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा दें। इस अवसर पर डॉ. सर्वजीत कौर, डॉ. दिशा शर्मा, महिला अध्ययन केंद्र, जम्मू विश्वविद्यालय तथा विजय मागोत्रा, डिप्टी चीफ वार्डन, सिविल डिफेंस जम्मू भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 85 छात्राओं ने भाग लिया और आपात स्थितियों से निपटने के लिए व्यावहारिक कौशल अर्जित किए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
