
जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर केंद्रित जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य प्रतिष्ठानों को योजना की रूपरेखा, लाभ और क्रियान्वयन प्रक्रिया से अवगत कराना रहा। सेशन का नेतृत्व लेखा अधिकारी जतिन गुप्ता और अमन ने किया। उन्होंने विस्तार से योजना के उद्देश्यों, प्रमुख लाभों और कार्यान्वयन रणनीति पर प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि यह योजना देशभर में 3.5 करोड़ से अधिक नए रोजगार सृजित करने और 1.92 करोड़ प्रथम बार नौकरी पाने वाले युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखती है। इसमें विशेष रूप से विनिर्माण क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
सेमिनार में योजना की संरचना, नियोक्ता और कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ, संचालन प्रक्रियाएँ और सामाजिक सुरक्षा कवरेज सुनिश्चित करने में नियोक्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें 20-25 प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया, जिनमें शीर्ष प्रबंधन और एचआर अधिकारी शामिल रहे। प्रतिभागियों ने कहा कि यह योजना सही दृष्टिकोण और दीर्घकालिक रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होगी तथा इससे व्यवसायों और कर्मचारियों दोनों को समान रूप से लाभ मिलेगा। वहीं ईपीएफओ जम्मू ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे सेमिनार आयोजित कर अधिकाधिक प्रतिष्ठानों को योजना से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा, ताकि देश के कार्यबल के लिए समावेशी रोजगार वृद्धि और वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
